
मुंबई। अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह बड़े पर्दे पर कॉमेडी का भी शानदार हुनर रखते हैं। अक्षय ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। वह हाउसफुल की सभी फ्रेंचाइजी में नजर आए हैं। और अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार साजिद नाडियाडवाला के साथ हाउसफुल 5 के लिए जुड़ने जा रहे हैं। अक्षय ने खुद इस बात की जानकारी दी है और बताया कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कई ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास फैंस के लिए खुशखबरी है। साजिद अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 5 के लिए तैयार हैं। यह भारतीय सिनेमा में पांच किश्तों वाली पहली फिल्म बन जाएगी। अक्षय कुमार ने अपने फैंस के बीच इस दिलचस्प खबर को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, पांचवीं बार पागलपन के लिए तैयार हो जाइये। साजिद नाडियाडवाला आपके लिए हाउसफुल 5 लेकर आ रहे हैं। जिसे तरुण मनसुखानी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं। रितेश और अक्षय हाउसफुल की पिछली फ्रेंचाइजी में भी साथ नजर आ चुके हैं। अब तक इन दो स्टारकास्ट का खुलासा हुआ है अभी आगे और सितारों के बारे में जानकारी आना बाकी है। कुछ महीनों पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल फ्रैंचाइजी के पूरे यूनिवर्स को एक साथ लाने की प्लानिंग की है।

फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और इसमें कोई शक नहीं है कि यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ने साल 2010 में हाउसफुल फ्रैंचाइजी की शुरुआत की थी। इसके बाद 2012 में हाउसफुल 2, 2016 में हाउसफुल 3 और 2019 में हाउसफुल 4 रिलीज हुई।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अक्षय के पास ओएमजी 2 है जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके पास द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, सोराराई पोटरू की हिंदी रीमेक और जॉली एलएलबी 3 और हेरा फेरी 3 भी हैं।