
बोलैंड ने शुभमन को क्लीन बोल्ड किया – फोटो : ICC
लंदन। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुश्किल में नजर आ रही है। 71 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा के बाद अब विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके हैं। कोहली को स्टार्क ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए
ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन की पारी खेली। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की। एलेक्स कैरी ने 48 और डेविड वॉर्नर ने 43 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क रन आउट हुए। इस बड़े स्कोर की बराबरी करने के लिए भारत को तीसरे दिन के अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी।