जशपुर। जशपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पत्थलगांव लुड़ेग मार्ग पर खड़े ट्रक से एक स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर के परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिवनी में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर के परिवार के तीन सदस्य़ों की मौत हुई है. हादसे में इंस्पेक्टर विपिन की पत्नी, पिता और पुत्री की मौत हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर विपिन खलखो सहित तीन अन्य घायल हैं. घायलों को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पत्थलगांव पुलिस जांच कर रही है. परिवार स्कॉर्पियो से जशपुर से पत्थलगांव आ रहा था, तभी मौत से सामना हो गया.