मारवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां की जान चली गई, वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के तुलबुल कर्री निवासी सरस्वती नेटी अपने बेटे रामकुमार के साथ पर्यटन स्थल समुदलाई मंदिर पहुंची थी। यहां दर्शन के बाद दोनों मां-बेटे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी लोहारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों बाइक से नीचे गिर पड़े। हादसे में मां सरस्वती की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटा रामकुमार गंभीर रूप से घायल है।
लोगों ने घटना की सूचना मरवाही थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायल बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।