जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। इधर आरोपी किसी और लड़की से शादी करने जा रहा था, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे बने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, खरौद निवासी निरंजन आदित्य (30 वर्ष) शादी का झांसा देकर पिछले 4 सालों से शिवरीनारायण थाना इलाके में रहने वाली युवती का यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि युवक से उसकी पहचान कोचिंग सेंटर में हुई थी। वह वहां पढ़ने के लिए आता था। दोनों के बीच पहले दोस्ती फिर मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गई। इधर युवक लगातार शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती जब भी शादी की बात करती, वो उसे टाल देता। बाद में उसने युवती से शादी करने के लिए साफ-साफ इनकार कर दिया।
इस बीच आरोपी की शादी सक्ती जिले के अड़भार की रहने वाली युवती से तय हो गई। बुधवार 3 मई को उसकी शादी होनी थी। जैसे ही पीड़िता को इस बात का पता चला, उसने शिवरीनारायण थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने थाने में जमकर हंगामा भी किया।
जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई और नगरीडीह से दूल्हे निरंजन आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। वह बारात लेकर सक्ती जिले के अड़भार जाने के लिए बैंड-बाजे के साथ निकला था। आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।