रायपुर। सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण का पेंच सुलझने के बाद छत्तीसगढ़ में अटकी हुई भर्तियों में नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं। शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग ने 43 अभ्यर्थियों को प्राचार्य के पद पर भर्ती का आदेश जारी किया गया है। ये अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित हुए हैं। ये चयनित हुए प्राचार्य प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में स्थित आईटीआई संस्थानों में अपनी सेवाएं देंगे। यह आदेश अवर सचिव रेखा साहू द्वारा जारी हुआ है।
2023-05-05