छत्तीसगढ़: प्रदेश में 307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान, 2 की मौत

रायपुर। प्रदेश में 307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आज पहचान हुई और 259 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं। राज्य में दो कोरोना संक्रमितों की आज मौत भी दर्ज हुई है।