छत्तीसगढ़: बाइक के ऊपर ट्रक पलटा, परीक्षा देने जा रहे स्कूली छात्र की मौके पर हुई मौत, पिता समेत 2 घायल

धमतरी। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई है. जबकि बच्चे के पिता समेत दो लोग घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि लकड़ी के बल्ली से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे नवोदय विद्यालय की परीक्षा देने जा रहे 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला नगरी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, दुगली गांव के बीरनपारा निवासी 12 वर्षीय कुलेश्वर चक्रधारी अपने पिता नरेंद्र चक्रधारी और भूपेंद्र सलाम नामक छात्र के साथ बाइक पर सवार होकर नगरी नवोदय विद्यालय की परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान नगरी- धमतरी मार्ग पर डोंगरडुला के पास ट्रक पलट गया. जिसकी चपेट में बाइक सवार आकर दब गए. जिससे छात्र कुलेश्वर की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में उनके पिता समेत दो लोग घायल हो गए हैं. छात्र भूपेंद्र सलाम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर उपचार के लिए धमतरी रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर नगरी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी गई है.