बिलासपुर। जिले में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को कुचल दिया, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
पता चला है कि दैहानपारा के एक घर में दो बेटियों की शादी का कार्यक्रम था। शादी में अपने परिवार के साथ पहुंचे दो बच्चे सकरी निवासी राघव सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी (4) एवं ग्राम खैरा निवासी अनिक सूर्यवंशी पिता पवन सूर्यवंशी (7) दोपहर में घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। तभी उस्लापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों बच्चों को अपने चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बीच रास्ते पर मासूम राघव सूर्यवंशी की मौत हो गई। जबकि अनिक सूर्यवंशी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रिश्तेदार मेहमानदारी में व्यस्त थे। तभी बच्चों के घायल होने की खबर आई। जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और परिवार के सदस्य रोते बिलखते नजर आए।