दपूमरेः शहडोल हादसे के बाद ट्रेनों पर ब्रेक, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, कुछ के बदले गए रूट

many trains canceled on bilaspur-katni route today due to shahdol accident, know details

बिलासपुर। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार सुबह शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट होने से इंजन सहित नौ वैगन पटरी से उतर गए। इसके चलते बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन बाधित हो गया है। इससे इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। इसका असर पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। कई ट्रेने रद्द होने से यात्री परेशान हैं। कुछ ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। 

नर्मदा एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें की गई रद्द

  • बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  • बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।


पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां  
दुर्ग  से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज दो घंटे विलंब से रवाना की जाएगी। 
  
गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां 

  • ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी को पेंड्रारोड में रद्द । 
  • ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर को बिजुरी में रद्द । 
  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द । 

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 

  • बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई  ट्रेन नंबर 15231 बरौनी–गोंदिया परवर्तित मार्ग से चलेगी। 
  • अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग का मार्ग परिवर्तित किया गया। 


 यात्री परेशान, रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर 
बिलासपुर से कटनी जाने वाली मेमू ट्रेन को पेंड्रा रोड से ही रद्द करते हुए वापस बिलासपुर भेज दिया गया है। जिससे इस ट्रेन से कटनी की ओर जा रहे यात्री पेंड्रारोड पर ही उतर गए। हालांकि कटनी जाने के लिए उनकी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। कुछ ऐसे भी यात्री जो बीमार थे और उन्हें शहडोल इलाज के लिए जाना था। छात्र जो बिलासपुर से कटनी होते हुए इटारसी जाने के लिए निकले थे, वह भी फंसे हुए हैं। फिलहाल हादसे को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया है।