कोरबा। जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के समय में फेरबदल करते हुए छात्रों को काफी राहत दी है।
भीषण गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से पहली पाली में लगने वाले स्कूलों के लिए सुबह सात बजे से दस बजे तक का समय निर्धारित किया है। इसी तरह दूसरी पाली के लिए स्कूलों के लिए 8 से 11 बजे तक के समय का निर्धारण किया गया है। प्रशासन ने पूरे जिले में संचालित होने वाले शासकीय और निजी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है।
–