बलौदाबाजार। सिमगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. कोयला से भरे ट्रक के कार के उपर गिर जाने से कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई. कार में तीन लोग सवार थे. सभी कोरबा से रायपुर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. यह घटना लिमतरा के रमेश ढाबा के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर गाय के आ जाने से ट्रक डाइवर ने उसे बचाने के लिये ट्रक को तेजी से काटा, इसी चक्कर में गाड़ी लहरा गई और बगल से गुजर रही कार के ऊपर जा गिरी. हादसे में कार में पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर लिमतरा चौकी व सिमगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है.
कार से मृतक को निकालने का प्रयास किया जा रहा. कार बिलासपुर की तरफ से आ रही थी. कार में तीन लोग सवार थे. सभी कोरबा से रायपुर जा रहे थे. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.