छत्तीसगढ़ :तेज रफ्तार ट्रक ने दंपति को मारी ठोकर, युवक की मौत, महिला गंभीर

बलौदाबाजार. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई है. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.

बता दें कि, अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दंपति को चपेट में ले लिया है. हादसे में युवक की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भयानक था कि, तेज रफ्तार ट्रक अंबुजा सीमेंट के मुख्य मार्ग स्थित दीवार में जा घुसा.