नई दिल्ली।बंदरों की कुछ हरकतें इंसानों से मिलती हैं. कभी वो शरारत करते दिखते हैं तो कभी प्यार जताते. जिस भी शख्स से उनका लगाव हो जाता है फिर बंदर उसको भूलते नहीं है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत पर बंदर उसके शव के पास घंटों बैठकर अपना दुख प्रकट करता हुआ दिखाई दिया था. मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बंदर काफी अपग्रेडेड दिखाई दे रहा है. वो आराम से बैठकर स्मार्टफोन चलाता नजर आ रहा है. उसे जो पसंद आ रहा है वहीं कंटेंट वो देख रहा नहीं तो आगे बढ़ जा रहा है. वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बंदर ने चलाया फोन
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेड पर एक महिला लेटी हुई है और उसके बगल में एक बंदर बैठा हुआ है. मालूम होता है कि बंदर से महिला का काफी लगाव है. बंदर बड़े मजे से फोन चलाता नजर आ रहा है. वो उस पर लगातार रील देखे जा रहा है. इतना ही नहीं बंदर इंसानों की तरह कपड़े भी पहनकर बैठा हुआ है. इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.