गेल और डिविलियर्स के सम्मान में आरसीबी ने लिया बड़ा फैसला, अब किसी को नहीं मिलेंगे ये दो जर्सी नंबर

RCB to Retire Jersey Numbers 17 and 333 as a Tribute to AB de Villiers and Chris Gayle

बंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जर्सी नंबर 17 और 333 को रिटायर कर दिया है। आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह ऐलान किया। इस टीम के लिए एबी डिविलियर्स 17 नंबर और क्रिस गेल 333 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे। इन्हीं दोनों दिग्गजों के सम्मान में टीम ने दोनों जर्सी नंबर को रिटायर किया है। दोनों जर्सी को इस साल 26 मार्च को आईपीएल के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मेजबानी आरसीबी बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी में करेगी।

डिविलियर्स 2011 में इस फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे, तब से वह 17 नंबर की जर्सी में इस टीम के लिए 11 सीजन खेले थे और टीम के लिए कुल 156 मैचों में 4491 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 37 अर्धशतक और दो शतक भी निकले। डिविलियर्स का आरसीबी के लिए स्ट्राइक रेट 152 था और उन्होंने विराट कोहली के साथ पांच बार 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की, साथ ही दो बार 200 रन से अधिक की साझेदारी की। 

डेल स्टेन के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए उन्हें 2012 के आईपीएल में सबसे बेहतरीन पारी का पुरस्कार भी मिला था। वह हमेशा एक बेहतरीन फिनिशर रहे हैं। उन्होंने 2015 में मुंबई में एक शानदार शतक लगाया था और 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ बेंगलुरु में एक और शतक लगाया था। हालांकि, हर किसी को आश्चर्यचकित करते हुए, डिविलियर्स ने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया था।  

अपने संन्यास पर उन्होंने कहा था “विभिन्न देशों के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ समय बिताने के मूल्य को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने पहले साल में मैंने ग्लेन मैक्ग्रा, तिलकरत्ने दिलशान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। मेरे खेल पर जो प्रभाव पड़ा वह बहुत अधिक था और आप देख सकते हैं कि कैसे मेरा खेल 2008 से अगले स्तर तक चला गया।” 

333 नंबर पर गेल ने किया कमाल 
जर्सी नंबर 333 पहनने वाले क्रिस गेल ने ही आईपीएल का पहला शतक बनाया था। वह 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। हालांकि, 2011 में वह आरसीबी का हिस्सा बने। उन्होंने 16 मैचों में कुल 708 रन बनाए, जिसमें नाबाद 175 रन भी शामिल हैं। जल्द ही, उन्हें 2018 में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। जहां उन्होंने चार सीजन खेले।