दपूमरेः इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी सात एक्सप्रेस ट्रेनें; छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

naidunia

रायपुर। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के घंसौर, ब्रजराजनगर और बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन में आगामी छह महीने तक अस्थायी तौर पर सात एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव देने की घोषणा की है। इस घोषणा से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। 

छह महीने तक यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने दी सुविधा

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का घंसौर स्टेशन, 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और 12833/12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर और बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन, 22865/22866 कुर्ला-पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस, 12809/12810 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन, 18020/18030 शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस और 12879/12880 भुवनेश्वर-कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया गया है।यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दिया जा रहा हैं।

एक्सप्रेस ट्रेनों की समय सारिणी 

25 मार्च को रीवा से चलने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस घंसौर स्टेशन 12.41 बजे पहुंचकर 12.43 बजे रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा में भी 26 मार्च को इतवारी से चलने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस घंसौर रेलवे स्टेशन में 12.18 बजे पहुंचकर 12.20 बजे रवाना होगी। 24 मार्च को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 10.58 बजे पहुंचकर 11 बजे रवाना होगी। 

इसी तरह विपरीत दिशा में भी 24 मार्च को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 12.23 बजे पहुंचकर 12.25 बजे रवाना होगी। 24 मार्च को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन 11.09 बजे पहुंचकर 11.11 बजे रवाना होगी। 

इसी तरह विपरीत दिशा में भी 24 मार्च को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन में 12.6 बजे पहुंचकर 12.8 बजे रवाना होगी। 24 मार्च को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में 7.50 बजे पहुंचकर 7.52 बजे रवाना होगी। 

इसी तरह विपरीत दिशा में भी 24 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 4.38 बजे पहुंचकर 4.40 बजे रवाना होगी। 24 मार्च को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन में 8.01 बजे पहुंचकर 8.3 बजे रवाना होगी। 

इसी तरह विपरीत दिशा में भी 24 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12834 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन में 4.27 बजे पहुंचकर 4.29 बजे रवाना होगी। 24 मार्च को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन 1.09 बजे पहुंचकर 1.11 बजे रवाना होगी। 

विपरीत दिशा में भी 24 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन में 1.4 बजे पहुंचकर 1.6 बजे रवाना होगी। 27 मार्च को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन में 2.20 बजे पहुंचकर 2.22 बजे रवाना होगी। 

विपरीत दिशा में भी 25 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन में 10.55 बजे पहुंचकर 10.57 बजे रवाना होगी। 28 मार्च को पूरी से चलने वाली 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में 2.9 बजे पहुंचकर 2.11 बजे रवाना होगी। 

विपरीत दिशा में भी 30 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 11.10 बजे पहुंचकर 11.12 बजे रवाना होगी। 24 मार्च को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में 3.43 बजे पहुंचकर 3.45 बजे रवाना होगी। 

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 24 मार्च को मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 9.21 बजे पहुंचकर 9.23 बजे रवाना होगी। 29 मार्च को पुरी से चलने वाली गाड़ी 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचकर 12.48 बजे रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा में 25 मार्च को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 12.24 बजे पहुंचकर 12.26 बजे रवाना होगी।