कवर्धा। जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं माता-पिता और भाई घायल हैं, जिन्हें पंडरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कोडापुरी की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची का नाम फुलेश्वरी चंद्राकर निवासी नवापारा है. वह अपने माता-पिता और भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. जल्दी निकलने के चक्कर में कीचड़ के चलते सड़क पर बाइक फिसल गई और सभी बाइक सवार बगल से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.
इस हादसे में बाइक सवार माता-पिता और दो बच्चे घायल हो गए. सभी को पंडरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया, बाकी सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.