रायपुर। अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़, सकल सनातन हिंदू समाज छत्तीसगढ़, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल छत्तीसगढ़ के बैनर तले आज रायपुर में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा निकाली गई। चारों दिशाओं से शोभायात्रा निकाली गई।
चारों दिशाओं से निकली शोभायात्रा हरदवे लाला मंदिर टिकरापारा पहुंची। इसके बाद यहां से रावणभाठा के लिए निकली। रथ पर विराजमान संतों का जगह-जगह स्वागत किया गया।
ढोल, नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ निकली यात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने फूल बरसाकर संतों और पदयात्रा का अभिनंदन किया।
इस दौरान चारों तरफ जय श्रीराम…, जय श्रीराम…की गूंज रही। राजधानी में धर्म सभा के आयोजन को लेकर सभी हिंदू संगठन, हिंदू समाज और अन्य समाज भी एकजुट नजर आए।
इन जगहों से निकली शोभायात्रा
इस क्रम में रायपुर में आज चार दिशाओं से शोभायात्रा निकाली गई। बिलासपुर रोड स्थित मां बंजारी धाम, देवपुरी स्थित शदाणी दरबार, वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर और टाटीबंध स्थित राम मंदिर चौक से रावणभाठा धर्मसभा के लिए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सभी समाज के लोग शामिल हुए। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जयश्रीराम…, जयश्रीराम के जयघोष से पूरा रायपुर गुंजयमान रहा।