रायपुर। देश और दुनिया में इन दिनों नाटू-नाटू गाना चर्चा में है. यह गाना ना केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी गूंज रहा है. बीते 13 मार्च को ही लॉस एंजलिस में भारतीय फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने (naatu naatu song) को ऑस्कर अवार्ड मिला है. अब नाटू नाटू की तर्ज पर इसका छत्तीसगढ़ी वर्जन सामने आया है. जिसका वीडियो रायपुर के भांटागांव स्थित बस स्टैंड में शूट किया गया है.
बता दें कि ऑस्कर्स (Oscars 2023) में भारत का डंका बज चुका है. ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. इस साल डॉयरेक्टर एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म थी. साथ ही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.