कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण ने जिले के कई थाना प्रभारियों समेत 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। बालको नगर और बांगो थाना के प्रभारी क्रमश: मनीष नागर व नवीन कुमार देवांगन को रक्षित केंद्र भेजा गया है। उरगा थाना के प्रभारी सनत सोनवानी बालको थाना संभालेंगे। एएसआई अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभारी बनाया गया है तो रजगामार के चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को करतला थाना का नया प्रभार सौंपा गया है।
देखें आदेशः-