साइमन डूल ने हसन अली की पत्नी पर टिप्पणी की – फोटो : सोशल मीडिया
कराची। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल ने हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा किया था। अब उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी को लेकर बयान दिया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, पीएसएल में कमेंट्री के दौरान ही साइमन डूल ने कहा था कि बाबर अपने रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान देते हैं, बजाय इसके कि टीम को क्या जरूरत है।
साइमन डूल ने क्या टिप्पणी की?
इस बयान के बाद पाकिस्तानी फैंस ने डूल पर खूब निशाना साधा था। अब इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच पीएसएल मैच में उन्होंने कमेंट्री के दौरान हसन अली की पत्नी सामिया आरजू को लेकर भी टिप्पणी की है। दरअसल, इस्लामाबाद ने मुल्तान पर शानदार जीत हासिल की। डूल मैच में कमेंट्री कर रहे थे। इस्लामबाद की जीत के बाद इस टीम से खेल रहे हसन अली जीत का जश्न मनाने लगे। इसे देखकर उनकी पत्नी सामिया भी खुश नजर आईं। कैमरा उनकी तरफ घूमा और वह खुशी से झूमने लगीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पर डूल ने लाइव टीवी पर कमेंट्री करते हुए कहा- वह जीत गई हैं। मुझे विश्वास है कि उन्होंने कई दिल भी जीत लिए हैं। यह शानदार है और अविश्वसनीय। यह जीत भी शानदार है। कमेंट्री का यह क्षण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले डूल ने बाबर के रन बनाने की गति को धीमा करने के फैसले पर सवाल उठाया था। बाबर शतक के करीब पहुंचने पर धीमी रन गति से बल्लेबाजी कर रहे थे।
बाबर पर दिया था विवादित बयान
इस पर डूल ने कहा था- टीम को पहले रखने के बजाय पिछले कुछ समय से ऐसा ही हो रहा है। बाउंड्री की तलाश करने के बजाय बाबर धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी भी कई विस्फोटक बल्लेबाजों को मैदान पर आना बाकी है। शतक बनाना शानदार है, आंकड़े अच्छे होते हैं, लेकिन इसे पहले टीम को तवज्जो देनी चाहिए।
इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच के दौरान शादाब खान की अगुआई वाली टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद ने दो विकेट से जीत हासिल की। हसन अली यह मैच नहीं खेल रहे थे। मुल्तान के लिए शान मसूद ने 75 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में इस्लामाबाद की ओर से कॉलिन मुनरो ने 40 रन, शादाब ने 44 रन और फहीम अशरफ ने 26 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली।