छत्तीसगढ़ः बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, पत्नी की मौत, पति की भी हालत गंभीर

सड़क पर शिक्षिका का शव, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना। - Dainik Bhaskar

कांकेर। जिले में भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज भानुप्रतापपुर के अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका निर्मला उईके अपने पति यशवंत उइके के साथ अपने गांव कुहचे से किसी काम से केवंटी की तरफ आ रही थी, तभी आसुलखार गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सड़क पर गिरी हुई बाइक।

सड़क पर गिरी हुई बाइक।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए भानुप्रतापपुर पहुंचाया, जबकि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

परिजन अस्पताल में रोते हुए।

परिजन अस्पताल में रोते हुए।

त्योहार के एक दिन पहले घर में पसरा मातम

होली के त्योहार के एक दिन पहले हुए इस हादसे से घर में मातम पसरा हुआ है। शिक्षिका के पति यशवंत उइके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं, जिनकी पोस्टिंग केवंती में ही है।