रायपुर। होली का पर्व शुरू हो चुका है। राजधानी भी होली के रंग में रंग चुकी है। गलियों और मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की खुशियां सेलिब्रेट कर रहे हैं। चौक-चौराहों पर बैठकर युवाओं की टोलियां फाग गीत गा रही हैं।
गली, मोहल्लों में होली की खुमारी, एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हुए लोग।
राहगीरों को भी रोककर रंग-गुलाल लगाए जा रहे हैं। शहर की गलियों का माहौल पूरी तरह रंगीन हो चुका है। होली के रंग में ऊपर से लेकर नीचे तक रंगे हुए युवाओं की टोली इस पल को कैमरे में कैदकर यादगार बना रही है।
चौक-चौराहों पर नगाड़ा बजाकर फाग गीत गाते हुए लोग, सबपर होली के रंग रंगे हुए हैं।
आम से लेकर खास सभी लोगों में होली की खुमारी छाई हुई है। भाजपा अध्यक्ष अरूण साव राजधानी स्थिति निजी होटल के लॉन में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ रंग-गुलाल खेलते नजर आए।
होली पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने जमकर होली खेली, नर मुंडों की माला पहने नजर आए।
साव ने जमकर नगाड़ा भी बजाया। होली के लिए खास तौर पर अरूण साव नर मुडों की माला पहने नजर आए। युवाओं, बच्चों के साथ उन्होंने जमकर होली खेली।
सीएम भूपेश ने नगाड़ा बजाया तो विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, ऐजाज ढेबर जमकर थिरके।
सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने विधायकों के साथ होली खेली। मुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजाया तो संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ कई कांग्रेसी जमकर थिरके। होली के गीतों पर सभी ने खूब डांस किया।