बमीठा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मध्य प्रदेश पुलिस ने FIR दर्ज की है. शालिग्राम गर्ग पर एक दलित युवक के बारात में नशे में उत्पात मचाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पिस्टल लेकर धमकाने का वीडियो भी वायरल हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के बमीठा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ-साथ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इससे पहले वायरल वीडियो में शराब के नशे में शालिग्राम गर्ग पिस्टल लहराते हुए दिखते हैं. साथ ही समारोह में मौजूद लोगों के साथ अभद्रता करते हैं. पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं. इसके साथ ही हवाई फायरिंग और शादी रोकने की कोशिश की.