नईदिल्ली : दिल्ली के आबकारी घोटाले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अभी वह बजट की तैयारियों में जुटें हैं. उन्होंने इस संबंध में सीबीआई को सूचित कर दिया है. साथ ही सीबीआई से आग्रह किया है कि उन्हें फरवरी के आखिर में या फिर मार्च में कभी भी बुला सकते हैं. इस आग्रह पत्र में डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि वह पहले ही इस मामले में सहयोग करते रहे हैं, आगे भी वह सभी सवालों का जवाब देंगे. दूसरी ओर, दिल्ली बीजेपी ने इसे बहाना करार दिया है.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीष खुराना ने कहा कि बजट तो र्सिफ बहाना है. दरअसल मनीष सिसोदिया सीबीआई के सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल तक तो मनीष सिसोदिया कहते थे कि घोटाला ही नहीं हुआ. लेकिन आज उनकी बॉडी लैंग्वेज घबराई हुई लग रही थी. बता दें कि दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस दिया था. उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए आज रविवार को सीबीआई कार्यालय आने को कहा था.
फरवरी के आखिर में बुलाने का आग्रह
मनीष सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई की इस नोटिस पर उन्हें आज हाजिर तो होना था, लेकिन बजट की तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से वह सीबीआई कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीबीआई से उन्होंने आग्रह किया है कि बजट के बाद वह कभी भी बुला सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी व्यस्तता के संबंध में सीबीआई को अवगत करा दिया है.
पहले भी जवाब दिया है, अब भी देंगे
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह पहले भी सीबीआई और ईडी के सभी सवालों के जवाब दिए हैं. इस बार भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उनकी ओर से मामले की जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा. लेकिन तात्कालिक दिक्कत बजट को लेकर है. दिल्ली का वित्त मंत्री होने के नाते वह फिलहाल बजट को फाइनलाइज करने में जुटे हैं. फरवरी के अंत तक सेंट्रल के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा. वहीं सेंटर के अप्रूवल के बाद दिल्ली विधानसभा में पास किया जाएगा.