IPL Schedule 2023: आईपीएल का शेड्यूल जारी, 31 मार्च को होगा पहला मैच, हार्दिक से भिड़ेंगे धोनी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच होगा। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।

18 डबल हेडर होंगे 
टूर्नामेंट में कुल 18 डबल हेडर होंगे, यानि कि 18 बार एक दिन में 2 मैच होंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। 31 मार्च को पहले गुजरात और चेन्नई के बीच पहले मुकाबले के बाद एक और 2 अप्रैल को दो डबल हेडर होंगे।

एक अप्रैल को पंजाब-कोलकाता के बीच पहला और लखनऊ-दिल्ली के बीच मुकाबले होंगे। वहीं, 2 अप्रैल को सनराइजर्स-राजस्थान के बीच पहला और बेंगलुरु-मुंबई के बीच दूसरा मुकाबला होगा। 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला होगा। 

58 दिन में 74 मुकाबले होंगे
58 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम 14 मैच खेलेगी। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।

3 साल बाद होम-अवे फॉर्मेट में होंगे मैच 
कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में IPL का आधा सीजन भारत और आधा UAE में कराना पड़ा था। 2021 का सीजन भी UAE में ही खेला गया। पिछले सीजन के 70 लीग मैच महराष्ट्र के मुंबई और पुणे शहरों में बने 4 स्टेडियम में खेले गए। फिर कोलकाता और अहमदाबाद में प्लेऑफ मुकाबले हुए थे।

इस बार 2019 के सीजन की तरह होम और अवे फॉर्मेट में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। यानि कि टूर्नामेंट की सभी टीमें लीग स्टेज के 14 में से 7 मुकाबले अपने घर और बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलेगी। प्लेऑफ मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।

गुजरात टाइटंस पिछली चैंपियन 
2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पहली बार शामिल की गईं। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम फाइनल में पहुंची। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में 7 विकेट से हराकर खिताब जीता और डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी। उनसे पहले 2008 में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी थी।

गुजरात टाइंटस IPL की डिफेंडिंग चैंपियन है।

गुजरात टाइंटस IPL की डिफेंडिंग चैंपियन है।

मुंबई-चेन्नई सबसे सफल टीमें 
मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने 5 IPL खिताब जीते हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है। धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 4 IPL टाइटल जीते हैं। कोलकाता ने 2 और हैदराबाद, राजस्थान, गुजरात और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब जीता है।

मुंबई इंडियंस ने 5 IPL खिताब जीते हैं।

मुंबई इंडियंस ने 5 IPL खिताब जीते हैं।

अब तक आईपीएल जीतने वाली टीमें:

टीमकितनी बार चैंपियनकब-कब जीती
मुंबई इंडियंस52013, 2015, 2017, 2019, 2020
चेन्नई सुपरकिंग्स42010, 2011, 2018, 2021
कोलकाता नाइटराइडर्स22012, 2014
राजस्थान रॉयल्स12008
गुजरात टाइटंस12022
डेक्कन चार्जर्स
(अब टीम नहीं है)
12009