कोरबा। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार आयोजन के 8 वें वर्ष भी श्री श्री शिव परिवार मां काली मंदिर परिसर दुरपा रोड के द्वारा भोले बाबा की बारात एवं शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जा रहा है। 18 फरवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से भोले बाबा की बारात पूजा-अर्चना पश्चात निकाली जाएगी।
बारात नगर भ्रमण करते हुए मां मनोकामना दुर्गा मंदिर अग्रोहा मार्ग राम मंदिर पुराना बस स्टैंड पहुंचेगी जहां देव पूजन की विधि संपन्न की जाएगी। इसके पश्चात यहां से विवाह आगे बढ़कर मां काली मंदिर दुरपा रोड पहुंचेगी जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा। यहां पिछले 8 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर एवं माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह संपन्न कराया जा रहा है।
विवाह आयोजन के दूसरे दिन 19 फरवरी को सुबह 11बजे से शाम 4 बजे तक दुरपा रोड में भंडारा का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात शाम 7 बजे से भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें दिल्ली, मथुरा, मेरठ से आए कलाकारों द्वारा लोक नृत्य के साथ आकर्षक और रोमांचक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। स्थानीय कलाकार भी जागरण की प्रस्तुति इस अवसर पर देंगे। श्री श्री शिव परिवार दुरपा रोड के द्वारा भोले बाबा की बारात एवं भंडारा व जागरण में सपरिवार उपस्थिति दर्ज करा कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।