42 दिन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होंगे सात मैच, शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें सबकुछ

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज नौ फरवरी से शुरू होगी। कंगारू टीम 42 दिन में भारतीय जमीन पर दो सीरीज खेलेगी। पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया छह साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी। पिछली बार वह 2017 में चार टेस्ट खेलने आया था।

 हम आपको 10 सवालों के जरिए कंगारू टीम के इस दौरे के बारे में सबकुछ बता रहे हैं…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने टेस्ट और वनडे खेले जाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब और कहां होगी?
टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी को होगी। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा

चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल क्या है?

मैचतारीखजगहसमय
पहला टेस्ट9-13 फरवरीनागपुरसुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट17-21 फरवरीदिल्लीसुबह 9:30 बजे
तीसरा टेस्ट1-5 मार्चधर्मशालासुबह 9:30 बजे
चौथा टेस्ट9-13 मार्चअहमदाबादसुबह 9:30 बजे

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल है?
टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कौन-कौन शामिल है?
ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।

विराट कोहली

विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड क्या है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 27 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया 12 और भारत 10 में जीता है। पांच सीरीज बराबरी पर रही है। भारत में दोनों देशों के बीच 14 सीरीज खेली गई है। इस दौरान टीम इंडिया आठ और ऑस्ट्रेलिया चार सीरीज में जीती है। दो सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर रही हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट रिकॉर्ड क्या है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 43 और भारत ने 30 जीते हैं। 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच टाई रहा है। भारत में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यहां 50 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 21 और ऑस्ट्रेलिया ने 13 जीते हैं। 15 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक टाई हुआ है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया 

टेस्ट सीरीज का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का क्या है शेड्यूल?

मैचतारीखजगहसमय
पहला वनडे17 मार्चमुंबईदोपहर 2:00 बजे
दूसरा वनडे19 मार्चविशाखापट्टनमदोपहर 2:00 बजे
तीसरा वनडे22 मार्चचेन्नईदोपहर 2:00 बजे