रायपुर। उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं से प्रदेश में ठंड बढ़ी है. कई जिलों के तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री, बिलासपुर में 11.2, पेंड्रारोड में 9, जगदलपुर 13.7, दुर्ग में 9.4 और राजनांदगांव में 12 डिग्री पहुंचा है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिन तक रात के तापमान में एक-दो डिग्री की कमी और आ सकती है. बस्तर में भी शुक्रवार से रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है. उत्तरी हवा का प्रभाव अभी कुछ दिनों तक रहेगा. इससे रात के तापमान में गिरावट आ सकती है.
दो मौसम प्रणाली सक्रिय
देश में एक बार फिर से दो मौसम प्रणाली सक्रिय हुई है. हिमालयी क्षेत्र को जहां पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा, वहीं बंगाल की खाड़ी से एक डिप्रेशन श्रीलंका की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते दक्षिण में तमिलनाडु और केरल में 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.