ब्लास्ट के बाद उखड़ी जमीन और पास पड़ी टूटी हुई चप्पल
कोरबा। जिले में रविवार को बम ब्लास्ट होने से एक महिला घायल हो गई। चपेट में आने से महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। हादसे के बाद महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख सिम्स रेफर कर दिया गया है। महिला अपने पति के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि जंगली सुअर के शिकार के लिए बम लगाया गया था।
घटना के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम
लकड़ी बीनने के दौरान बम पर पड़ा पैर
जानकारी के मुताबिक, पसान क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ला निवासी दुर्गा प्रजापति (22) अपने पति राम भरोसे प्रजापति के साथ रविवार को ग्राम दर्रीपारा के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। लकड़ी एकत्र करने के दौरान वहां लगाए गए बम पर उसका पैर पड़ा और तेज धमाका हो गया। ब्लास्ट होने से महिला का महिला का पैर उड़ गया। इसकी सूचना राम भरोसे ने आसपास के लोगों को दी और फिर उनकी मदद से पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया।
जंगली सुअर के शिकार के लिए बम लगाने की आशंका
वहीं जंगल में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर कटघोरा वन मंडल की टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जंगल में किसी ने बम लगा रखा था। इसी की चपेट में दुर्गा आकर जख्मी हो गई और रामभरोसे बाल-बाल बच गया। आशंका है कि जंगली सुअर के शिकार के लिए किसी ने वहां बम लगाया था। फिलहाल दुर्गा की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी अविनाश सिह ने बताया कि जांच जारी है।