न्यूजीलैंड ने भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया, भारतीय स्पिनर्स का जलवा, झटके चार विकेट

IND vs NZ Live Score: India vs New Zealand 2nd T20 Today Match Live Cricket Scorecard News Updates in Hindi

लखनऊ। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100 रनों का टारगेट मिला है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

चहल टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 91 विकेट हो गए हैं। चहल ने भुवनेंश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा है।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट 

  • पहला : चौथे ओवर की तीसरी बॉल में युजवेंद्र चहल ने फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
  • दूसरा : 5वें ओवर की चौथी बॉल पर वाशिंगटन सुंदर ने कॉन्वे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : छठे ओवर की 5वीं बॉल पर हुड्ड ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा : 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप ने डेरिल मिचेल को बोल्ड किया।
  • पांचवां : 13वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्क चैपमैन रन आउट हुए।
  • छठा : 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने माइकल ब्रेसबेल का कमाल कैच पकड़ा। यह विकेट पंड्या ने लिया।
  • सातवां : 18वें ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढ़ी को पंड्या के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में ही लोकी फर्ग्युसन को सुंदर के हाथों कैच कराया।

फोटोज में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 का रोमांच

मिचेल को बोल्ड करने के बाद कुलदीप को शाबाशी देते भारतीय खिलाड़ी।

मिचेल को बोल्ड करने के बाद कुलदीप को शाबाशी देते भारतीय खिलाड़ी।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैच देखने पहुंचे। मैच से पहले दोनों कप्तान योगी के साथ।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैच देखने पहुंचे। मैच से पहले दोनों कप्तान योगी के साथ।

मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका

कप्तान हार्दिक पंड्या ने दूसरे मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया है।

देखें प्लेइंग-11 

भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।

सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है
3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है। उसके सामने सीरीज गंवाने का खतरा है।

भारतीय टीम पिछले 11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज नहीं हारी है। इस मैच में हार से भारत की टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग भी खतरे में पड़ जाएगी। यानी भारत के पास गलती की गुंजाइश नहीं है।