रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और कोल घोटाले में कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज 27 जनवरी को आरोपियों को ईडी द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। भिलाई का कारोबारी दीपेश टांक ईडी की रिमांड में हैं। वहीं बुधवार को गिरफ्तार किए खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नाग को दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दोनों को आज पेश किया जाएगा। इन पर कोयला घोटाले का आरोप है। वहीं दीपेश ने 51 एकड़ जमीन बेची थी, जिसके दस्तावेज पेश नहीं किए गए।
मनी लॉन्ड्रिंग और कोल घोटाला मामले में सोमवार को ईडी ने भिलाई के कारोबारी दीपेश टांक को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दीपेश ने मनी लांड्रिंग केस में पहले से जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के स्वजनों को करोड़ों की जमीन सौदाकर बेची है। दीपेश से पहले ही ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को अधिकारिक तौर पर इसे गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने पूछताछ के लिए सात दिन का रिमांड मांगा पर न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की करीब डेढ़ घंटे सुनवाई के बाद चार दिन की रिमांड मंजूर करते हुए आरोपी कारोबारी को सौंप दिया था।