छतरपुर।बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्हें किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि एक फोन कॉल पर किसी व्यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथावाचन कर रहे हैं।
जान से मारने की धमकी के मामले में छतरपुर के बमीठा थाने में कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर सेल को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।