
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 2017 के बाद जब टीम इंडिया उतरेगी तो उसकी नजर सीरीज में 3-0 की जीत हासिल करने पर होगी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में सभी तीन मैच जीते थे। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

भारत ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 12 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, रायपुर में उसने आठ विकेट से न्यूजीलैंड को हरा दिया था। इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे में भारत का मध्यक्रम अपना बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होगा। पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके थे। वहीं, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने स्कोर ही कम बनाए थे तो बल्लेबाजी का मौका सिर्फ ईशान को मिल पाया।

होमग्राउंड पर पाटीदार को मिल सकता है मौका
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार के पास कुछ आतिशी शॉट दिखाने का अवसर था लेकिन पहले मैच में वह ऐसा नहीं कर सके। हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से नहीं चल पाए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक उन्होंने बल्ले से अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। वनडे प्रारूप की सीरीज के बाद टी-20 सीरीज होनी है। उसके बाद अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

ऐसे में संभव है कि टीम प्रबंधन रजत पाटीदार को मौका दे दे। उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा भी हो सकता है लगातार खेलने वाले शुभमन गिल को आराम देकर ईशान किशन से ओपनिंग कराई जाए और पाटीदार को मध्यक्रम में मौका मिल जाए। हार्दिक की जगह उन्हें टीम में रखे जाने की संभावना ज्यादा है। हार्दिक को आराम दिया जा सकता है।

कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद
बाएं हाथ के स्पिनरों के आगे विराट कोहली की समस्या एक बार फिर उजागर हो रही है। वह मिशेल सैंटनर का शिकार बन रहे हैं। चार मैचों में तीन शतक लगाने वाले पूर्व कप्तान विराट सीरीज के पहले दो मैचों में खास नहीं कर सके। इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले विश्वकप में ज्यादा महीने शेष नहीं हैं, ऐसे में विराट अपनी इस कमजोरी पर काबू पाना चाहेंगे।

उमरान की हो सकती है वापसी
गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव हो सकता है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को लाया जा सकता है। चहल और उमरान दोनों को अभी तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए कार्यभार प्रबंधन के तहत विशेष समूह में शामिल सभी खिलाड़ियों को मौका देना अहम रणनीति हो सकती है। पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने 131 रन पर छह विकेट निकालने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को 300 से ज्यादा रन बनाने दिए थे। रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक के अलावा स्पिनरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

न्यूजीलैंड को फिर ब्रेसवेल से होगी उम्मीद
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड सीरीज के अंतिम मैच में सांत्वना भरी जीत हासिल करना चाहेगी। कप्तान केन विलियम्सन की सेवाएं इस सीरीज में टीम को उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उन्हें अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है। पिछली 30 पारियों में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों ने केवल सात अवरों पर 40 या ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी ओर से केवल माइकल ब्रेसवेल ने प्रभावित किया है। ब्रेसवेल ने मिशेल सैंटनर के साथ हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को जीत लगभग दिला ही दी थी।विज्ञापन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार/हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।