
कीव। एक रूसी सैनिक की पत्नी को ‘ग्लोबल वांटेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है। उस पर अपने सैनिक पति को यूक्रेन की औरतों का रेप करने की अनुमति देने का आरोप है। रूसी सेना के यूक्रेन पर हमले के बाद अप्रैल में इन दोनों की एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी।
सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) ने इनकी इस बातचीत का पता लगाया था। यूक्रेन की जांच एजेंसियों के अनुसार बातचीत में शामिल रूसी सैनिक का नाम रोमन बाइकोव्स्की और उसकी पत्नी का नाम ओल्गा बाइकोव्सकाया है। ग्लोबल वांटेड लिस्ट में नाम आने के बाद दुनियाभर में ओल्गा की तलाश की जाएगी।

ओल्गा ने अपने सैनिक पति रोमन से कहा कि रेप करते समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करना।
रेप करना पर मुझे मत बताना: ओल्गा
यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस के मुताबिक, कॉल रिकॉर्डिंग में ओल्गा कहती है- वहां जो यूक्रेनी महिलाएं हैं, उनका रेप करना। हां, लेकिन मुझे कुछ मत बताना। समझ गए।
इसके जवाब में रोमन पूछते हैं- तो मुझे उन्हें रेप करना चाहिए और तुम्हें कुछ नहीं बताना है।
ओल्गा- हां, ताकि मुझे कुछ पता ना चले। जिसके बाद दोनों हंसने लगे।
रोमन- क्या मैं सच में ऐसा कर सकता हूं?
ओल्गा- हां, मैं तुम्हें परमिशन देती हूं। बस प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना।
रोमन- ठीक है।

रूसी सैनिकों के जुल्मों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती यूक्रेन की महिलाएं
रेडियो लिबर्टी के पत्रकारों ने ट्रैक किए दोनों नंबर
रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद रेडियो लिबर्टी के पत्रकारों ने कानूनी एजेंसियों की मदद से दोनों नंबरों को ट्रैक किया था। इनमें से एक नंबर अप्रैल में यूक्रेन के खेरसॉन में था। जांच के दौरान इन दोनों नंबरों से जुड़े रूसी सोशल मीडिया अकाउंट्स का पता चला।
ये दोनों अकाउंट रोमन और ओल्गा के थे। सोशल मीडिया अकाउंट से पता चला कि ये दोनों 2018 में रूसी कब्जे वाले क्रीमिया में जाकर बस गए थे। अकाउंट पर उन दोनों के फोटो भी मिले। जिनसे पता चला कि दोनों का एक चार साल का बेटा भी है।

अप्रैल महीने में रूस के खेरसॉन शहर में तैनात थे रोमन।
ओल्गा ने डिलीट कर दिया सोशल मीडिया अकाउंट
रेडियो लिबर्टी ने दोनों नंबरों पर कॉल कर इनके रोमन और ओल्गा के होने की पुष्टि भी की। जांच में रोमन की आवाज का मिलान कॉल रिकॉर्डिंग वाली आवाज से भी हो गया। कॉल में ओल्गा ने माना कि उनके पति रोमन अभी सेवस्तोपोल में अपनी चोट का इलाज करा रहे हैं। हालांकि ये बताने के तुरंत बाद ओल्गा ने कॉल काट दिया। साथ ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिया।
यूक्रेन ने अप्रैल में जारी की थी रिकॉर्डिंग
ये कॉल रिकॉर्डिंग इसी साल 12 अप्रैल को जारी की गई थी। इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों पर सैकड़ों महिलाओं का रेप करने का आरोप लगाया था। जेलेंस्की ने कहा था कि रूसी सैनिक छोटे बच्चों से भी सेक्सुअल असॉल्ट कर रहे थे।