छत्तीसगढ़ः चाकू दिखा महिला से छेड़छाड़, युवक को भीड़ ने जमकर पीटा; अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने गुरुवार को महिला से चाकू की नोंक पर अश्लील हरकत करने वाले दारा डोंगरे को गिरफ्तार किया। पद्मनाभपुर के रहने वाले दारा के खिलाफ महिला की शिकायत पर धारा 354, 506 और 294 के तहत केस दर्ज किया गया है।

टीआई विपिन रंगारी के मुताबिक 35 वर्षीय महिला मार्केट में सामान खरीदने गई थी। इसी दौरान आरोपी चाकू लेकर महिला के पास आ गया। चाकू दिखाकर महिला से अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। भीड़ ने बदमाश को जमकर पीटा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने शक्ति नगर मानस भवन के पास से चाकू दिखाकर राहगीरों को धमकाने वाले आरोपी प्रेम ठाकुर निवासी ग्रीन चौक को भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार नशेड़ियों के जमघट की भी शिकायत की है। बावजूद इसके नशाखोरी लगातार जारी है।