PAK vs ENG: पूर्व पाक क्रिकेटरों ने की बाबर आजम की आलोचना, बोले- हमारा कप्तान फिसड्डी, कोहली से तुलना न करें

बाएं से- सलमान बट, बाबर आजम और दानिश कनेरिया

कराची। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने उन्हीं के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर को ही हार का जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से उनकी तुलना बंद करने की भी अपील की है।

‘कोहली और रोहित बड़े खिलाड़ी’

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- लोगों को बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करना बंद कर देना चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई नहीं है जिसकी तुलना उनसे की जा सके। यदि आप पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बात करते हैं, तो वे बहुत बड़ी-बड़ी बात बोलेंगे। जब आप उन्हें परिणाम देने के लिए कहेंगे, तो वे शून्य होंगे।

‘बाबर बतौर कप्तान फिसड्डी’

बाबर आजम और विराट कोहली

बाबर आजम और विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया 

वीडियो में कनेरिया ने बाबर को बतौर कप्तान “शून्य” यानी फिसड्डी भी बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के कप्तान को सीरीज के दौरान इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स से कुछ सीख लेनी चाहिए थी। कनेरिया ने कहा- बाबर कप्तान के रूप में एक बड़ा ‘शून्य’ हैं। वह टीम का नेतृत्व करने के लायक नहीं है। वह टीम का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है, खासकर जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है। 

‘बेन स्टोक्स से सीखने का अच्छा मौका था’

कनेरिया ने कहा- बाबर के पास बेन स्टोक्स को देखकर कप्तानी सीखने का अच्छा मौका था। वह अपने अहंकार को एक तरफ रख सकते थे और सरफराज अहमद से कप्तानी करने के लिए कह सकते थे। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने तो यहां तक सुझाव दिया कि बाबर को अब खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहिए। 

बट ने भी की बाबर की आलोचना

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड – फोटो : सोशल मीडिया 

वहीं, पूर्व ओपनर सलमान बट ने भी बाबर की आलोचना की है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इंग्लैंड ने कई अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी एक ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की। बट ने कहा- पाकिस्तान क्लूलेस लग रहा था। चाहे वह चयन के बारे में हो या तैयार की जाने वाली पिच के बारे में। उनके पास किसी भी चीज के लिए कोई योजना नहीं थी। उन्हें यह भी नहीं पता था कि क्रिकेट की किस शैली को खेलना है। इंग्लैंड के पास कई स्टार खिलाड़ी नहीं थे। जैसे- जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और स्टुअर्ट ब्रॉड टीम का हिस्सा नहीं थे। फिर भी उन्होंने पाकिस्तान को पूरी तरह कुचल दिया।

‘चयनकर्ताओं को सोचने की जरूरत है’

बट ने कहा- चयनकर्ताओं को यह सोचने की जरूरत है कि वे किस तरह का काम कर रहे हैं। उन्होंने (टी20) विश्व कप के लिए किस तरह की टीम चुनी? टेस्ट सीरीज में उनके स्पिनरों का चयन चौंकाने वाला था। नौमान अली पहले दो टेस्ट में क्यों नहीं खेले? जवाब देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सवाल यह है कि किसे जवाबदेह ठहराया जा रहा है?

इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट – फोटो : सोशल मीडिया 

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 74 रन से और दूसरा टेस्ट 26 रन से जीता था। इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी अपने घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है।