नईदिल्ली I पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अच्छी साबित नहीं हुई है. एक तो अपने ही घर पर उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने भी उन्हें पीट दिया है. खुद एक शतक और दो अर्धशतक जमाने के बावजूद उनके प्रदर्शन परक सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बाद अब पाकिस्तानी टीम के कप्तान पर एक ऐसा आरोप लगा है, जिसने सनसनी मचा दी है. कराची टेस्ट के दौरान पाकिस्तान से आई खबर के मुताबिक, बाबर आजम का टीम होटल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से झगड़ हो गया, जिसके कारण बाबर दूसरे दिन देरी से मैदान पहुंचे.
17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से अभूतपूर्व सुरक्षा-व्यवस्था दी गई है, ताकि आतंकवादी हमलों से अक्सर दहलने वाली पाकिस्तानी जमीन पर टेस्ट सीरीज बिना किसी घटना के पूरी हो सके. इसके चलते न सिर्फ इंग्लिश टीम बल्कि मेजबान पाकिस्तानी टीम को भी कड़े सुरक्षा घेरे में रहना पड़ रहा है और लगता है कि इसने पाकिस्तानी कप्तान को परेशान कर दिया है.
सुरक्षाकर्मियों से भिड़े बाबर
कराची टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार 18 दिसंबर को पाकिस्तानी कप्तान बाबर अपनी टीम के साथ स्टेडियम आने के बजाए एक घंटे की देरी से पहुंचे. इसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस देरी को लेकर पाकिस्तान के एक पत्रकार फरीद खान ने ट्वीट कर दावा किया कि बाबर का होटल में सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा हो गया था, जो देरी की वजह बना. फरीद ने अपने ट्वीट में लिखा, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आज टीम के साथ नहीं आए. ऐसी अफवाह है कि टीम होटल में उनका सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा हो गया और इसके विरोध में वह टीम के साथ नहीं गए.
बीमार थे बाबर, इसलिए हुई देरी
फरीद के अलावा भी कई अन्य पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट से यही बात पोस्ट की गई कि बाबर का सिक्योरिटी टीम के साथ कुछ विवाद हो गया. हालांकि, इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से किसी तरह की सफाई नहीं आई है, लेकिन कुछ अन्य पाकिस्तानी पत्रकारों ने PCB के हवाले से दावा किया कि ये सब सिर्फ अफवाह है और बाबर तबीयत सही न होने के वजह से देरी से पहुंचे.
एक पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा, बाबर आजम के पहले सेशन में मैदान में न उतरने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. अपने तथ्यों को सही करें और समझिए कि बाबर आजम आज सुबह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. वह ठीक हुए और मैदान पर उतरे.
जो भी हो, बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ न कुछ बवाल जारी है. बाबर आजम को उम्मीद होगी कि कम से कम कराची टेस्ट में टीम को जीत दिलाकर वह न सिर्फ इस सीरीज में अपने सफाए से बचें, बल्कि विवादों और आलोचनाओं पर कुछ वक्त के लिए विराम भी लगाएं.