
कोरबा। जिले में छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। दादर खुर्द खरमोरा मार्ग पर केशरवानी भवन के पास ये घटना हुई। मृतक की पहचान राजू यादव (34) के रूप में हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करता था और अपनी पत्नी-दो बच्चों के साथ खरमोरा में रहता था।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे राजू अपनी बाइक से दादर की ओर जा रहा था। इसी दौरान खरमोरा से दादर की तरफ आ रहे छोटा हाथी वाहन से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू यादव के सिर, पैर और हाथों में गंभीर चोटें आईं। इन चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
तीन भाइयों में सबसे छोटे थे राजू
टराजू यादव मूल रूप से सक्ती जिले के पोरथा गांव के रहने वाले थे। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। राजमिस्त्री का काम कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।