छत्तीसगढ़ : मैनपाट में जमी बर्फ की चादर, ठंड के तेवर से कांप रहे लोग, ठिठुरन के बीच पर्यटकों की उमड़ रही भीड़

अंबिकापुर। कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर छत्तीसगढ़ के मशहूर पर्यटन स्थल मैनपाट में पाला पड़ रहा है. यहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच गया है. रविवार की सुबह रोपाखर और मैनपाट के अन्य इलाकों में खेतों में बर्फ जैसी सफेद चादर बिछी नजर आई.

मौसम साफ होने के बाद सरगुजिया तेवर से ठंड के तेवर से लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने चक्रवात का असर समाप्त होते ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना पहले ही जता दी थी और पूर्वानुमान भी सही था.

तापमान में लगातार गिरावट के बीच मैनपाट क्षेत्र में इस सीजन में पहली बार पाला पड़ा है. यहां आज सुबह पाला जैसी बर्फ नजर आई. लोग इसका खूब लुत्फ उठाते नजर आए. आज रविवार है, इसलिए आज मैनपाट में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी.कड़ाके की ठंड के बीच मैनपाट में पर्यटकों के आने, ठहरने और खाने की कई सुविधाएं विकसित होने के बाद अब यह क्षेत्र एक बेहतर पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित हो गया है.

मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट की संभावना है, हालांकि विक्षोभ के प्रभाव से बादल भी आएंगे, लेकिन उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रवाह बाधित नहीं होगा. जिससे तापमान और बढ़ने की संभावना है.