कोरबा: पटरी से उतरी कोयला लदी मालगाड़ी, कोयला परिवहन रुका; शारदा विहार फाटक पर लगी भीड़

कोरबा। शारदा विहार और टीपी नगर फाटक के बीच मानिकपुर खदान से बालको जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी का पांचवां डिब्बा पटरी से उतर गया। मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरने के बाद कुछ दूर तक चलता रहा। इससे पटरी और पहिया दोनों डैमेज हो गए।

चालक ने जैसे ही यह देखा, तुरंत मालगाड़ी रोक दी और रेलवे प्रबंधन को सूचित किया। घटना के समय शारदा विहार फाटक बंद था। पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी फाटक के बीच में ही फंस गया।

फाटक के बीच में मालगाड़ी के रुकने से लोगों का हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही फाटक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी हंगामा मचाने लगे। शुरू में लोगों को पटरी से उतरने की जानकारी नहीं थी। गेट मेन ने जब इसकी जानकारी लोगों को दी तब जाकर मामला शांत हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शारदा विहार फाटक में मालगाड़ियों का परिवजन अधिक होता है। इससे फाटक लंबे समय तक बंद रहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कई बार अंडरब्रिज की मांग की है।

 - Dainik Bhaskar

मालगाड़ी के पटरी से उतरने से कोयला परिवहन ठप

घटना के बाद बालको और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया गया। दुर्घटना बालको की दूसरी लाइन पर हुई है। इस मार्ग पर कोयला परिवहन पूरी तरह रुक गया है। इस घटना से रेलवे और बालको को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।