व्हाट्सएप हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव में आई दिक्कत

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप शनिवार देर शाम अचानक को डाउन हो गया। इससे यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है। व्हाट्सएप डाउन होने के बारे में कई यूजर फेसबुक, एक्स सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर रिएक्शन दे रहे हैं। 

दोपहर से ही मेटा के सोशल मीडिया एप में परेशानी आना शुरू हो गया। कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद लोगों ने एक्स पर समस्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। अभी तक व्हाट्सएप की ओर से इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

एक यूजर्स ने लिखा कि मार्क जुकरबर्ग ने दिक्कत को ठीक कर रहे हैं, व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। 

एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि, जब इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप डाउन होते हैं तो एक्स उनके साथ कैसा व्यवहार करता है? वहीं एक अन्य व्हाट्सएप यूजर्स ने लिखा कि क्या व्हाट्सएप डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह नहीं हो पा रहा है।

भारत, अमेरिका और मैक्सिको समेत दुनिया के कई देशों में लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेजिंग में दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने मैसेज डिलीवर न होने के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी साझा किए।