कोरबा। एसईसीएल के खिलाफ एक बार फिर से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बार ग्रामीणों के साथ विरोध-प्रदर्शन में पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी मौजूद हैं.
दरअसल, विजय वेस्ट भूमिगत खदान से होने वाले कोयला परिवहन की वजह से 18 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि विजय वेस्ट खदान प्रबंधन ने 20 वर्षों से सड़क का जीर्णोद्धार नहीं कराया है.
जर्जर सड़क की वजह से होने वाली परेशानी को देखते हुए बुधवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर सरपंच ने खदान के गेट पर ताला लगा दिया. ग्रामीणों के समर्थन में पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं.