छत्तीसगढ़ : दिखने लगा ठंड का असर, जगदलपुर से लेकर कोरिया तक तापमान में आई गिरावट

रायपुर। उत्तरी हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश के सभी हिस्सों में तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक नीचे गया है. कोरिया में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, वहीं राजधानी में अधिकतम 27.9 और न्यूनतम 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में देर से ही सही अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, तापमान में गिरावट जारी रहेगा. बिलासपुर, दुर्ग संभाग में अन्य संभागों की तुलना में तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. रायपुर की बात करे तो यहां भी रात 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. अनुमान है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता हैं.

मौसम विभाग द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, पेंड्रा में 11.4 डिग्री, अम्बिकापुर में 11.4 डिग्री, जगदलपुर में 13.6 डिग्री, दुर्ग में 13.6 डिग्री और राजनांदगांव में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.