नईदिल्ली I तिहाड़ जेल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के हमलावर रुख को देखते हुए आप भी सत्येंद्र जैन के बचाव में उतर आई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कि कहा कि बीजेपी इलाज का मजाक बना रही है. सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट है, जिसमें डॉक्टर ने उन्हें नियमित रूप से फिजियोथेरेपी लेने की सलाह दी है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने सत्येंद्र जैन को झूठे केस में फंसाकर जेल में रखा हुआ है. आज उनके इलाज का सीसीटीवी दिखाकर बीमारी का मजाक बना रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीमार कोई भी हो सकता है. प्रधानमंत्री भी और जेल में बंद आदमी भी, लेकिन इतना घटिया काम बीजेपी के अलावा कोई नहीं कर सकता है.
जेल में गिरने से रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन छह महीने से जेल में बंद हैं. उन्हें गिरने से रीढ़ की हड्डी में चोट लगी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उनकी दो सर्जरी हुई. डिस्चार्ज करते समय डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के लिए कहा था. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तो आपने उस आदमी को गलत तरीके से जेल में डाल रखा है. ऊपर से उसके इलाज का मजाक बना रहे हैं, क्योंकि आप चुनाव हार रहे हो.
ईडी ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कभी कोर्ट, कभी जज और कभी वकील बदलते हैं. जब कोई हथकंडे नहीं चलता तो वीडियो बना रहे हैं. क्या है उस वीडियो में ऐसा? कोई स्पा में मसाज हो रही है? बीजेपी नेताओं को भी जरूरत हो सकती है. किसी भी जेल में इलाज दिया जाता है. आप देश का कहीं भी वीडियो निकलवा लो. ये कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. ईडी को वीडियो लीक नहीं करने के लिए कहा था. हम उस पर भी अलग से कार्रवाई करेंगे.
कूड़े के मुद्दे पर एमसीडी चुनाव लड़कर दिखाए बीजेपी
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार, एक सेल के कैदी आपस में मिल सकते हैं. ये लोग चुनाव हार रहे हैं. अगर बीजेपी की हिम्मत है तो कूड़े के मुद्दे पर एमसीडी चुनाव लड़कर दिखाए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरा देश, पुलिस इनकी है. ये चाहे जो कर लें, जितेगी आम आदमी पार्टी ही. बीजेपी की मनोहर कहानियां सुनकर थोड़ी ही किसी को मंत्रिमंडल से हटा देंगे.