नईदिल्ली I दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन की मालिश का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. गौरव भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में सत्येंद्र जैन पांच महीनों से जेल में हैं, लेकिन अब तक उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया. अब ये वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सिद्ध हो जाता है कि जिसको केजरीवाल कट्टर ईमानदार बता रहे थे, वो कट्टर बेईमान और ठग निकले. केजरीवाल महाठग हैं और उनके सभी मंत्री ठग हैं
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा था. जेल में कपड़े भी निर्धारित होते हैं, लेकिन सत्येंद्र जैन टी-शर्ट में देखे जा सकते हैं. चार-चार लोग मिल रहे हैं और बातचीत चल रही है. वीडियो में बिसलेरी का पानी भी दिख रहा है. ये लोग वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात करते थे, लेकिन जेल में भी सारी सुख-सुविधाएं चाहिए.
जेल मंत्रालय दिल्ली सरकार के आधीन
गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि ऐसा व्यक्ति जिस पर आरोप है, वो कैबिनेट में बना रहे ये चिंताजनक है. गौरव भाटिया ने कहा कि जेल मंत्रालय दिल्ली सरकार के आधीन है. अब मालिश के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि जेल के नियमों को तार-तार किया गया की नहीं? क्या वीडियो में सत्येंद्र जैन हैं या नहीं.
कोर्ट के आदेश पर दी जा रही थेरेपी- AAP
वहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन की मेडिकल कंडीशन को देखते हुए उन्हें तमाम जरूरी उपचार की इजाजत दी थी. उसमें एक्यूप्रेशर भी शामिल है. ‘आप’ने कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन को थेरेपी दी जाती है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश पर ही एक्यूप्रेशर थेरेपी दी जाती है. एक्यूप्रेशर थेरेपी सत्येंद्र जैन के इलाज का हिस्सा है.
वीडियो में दिख रहा VVIP कल्चर
गौरव भाटिया ने कहा कि कट्टर-बेईमान ठग कानूनों का उल्लंघन कर जेल में मजे ले रहे हैं. उन्हें पांच महीने की जेल हो गई है, लेकिन अभी तक मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया है. वीडियो में वीवीआईपी कल्चर नजर आ रहा है. वीडियो देखकर हम आपसे सवाल पूछ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल कहां छिपे हैं?