नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड दौरे से द्रविड़ को आराम दिए जाने के बाद पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें फटकार लगाई थी. अब शास्त्री के उस फटकार का भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि न सिर्फ उन्हें बल्कि अन्य खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ को भी आराम की जरूरत थी.
रवि शास्त्री ने अमेजन प्राइम द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं रखता. मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं. मैं ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक्स की क्या जरूरत है. आपको आईपीएल के दौरान दो से तीन महीने मिलते हैं. क्या वो पर्याप्त नहीं है. मुझे लगता है कि कोच को व्यवहारिक होना चाहिए.’
द्रविड़ के बचाव में उतरे अश्विन:
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, ‘मैं समझाऊंगा कि पूरी अलग टीम लक्ष्मण के साथ न्यूजीलैंड क्यों गई है. राहुल द्रविड़ और पूरी टीम ने टी20 विश्व कप से पहले कड़ी मेहनत की थी. मैंने इसे करीब से देखा था. उनके पास हर टीम के खिलाफ योजनाएं थी. इसलिए वे न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थके हुए हैं और इसलिए सभी को ब्रेक की जरूरत है. जैसे ही न्यूजीलैंड का दौरा खत्म होता है तो हम बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे. इसलिए हमारे पास लक्ष्मण के नेतृत्व में एक अलग कोचिंग स्टाफ है.’
बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. शुक्रवार को बारिश के कारण पहला टी20 मैच रद्द हो गया. भारतीय टीम अगला टी20 मुकाबला रविवार को खेलेगी. वही न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.