मनेन्द्रगढ़. एसईसीएल हसदेव के कुरजा खदान में बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें सीएम पैनल में काम कर रहे ठेका श्रमिक की खदान में पत्थर गिरने से मौत हो गई. घायल मजदूर ने केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक का नाम नारेंद्र सिंह बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त अन्य 5 मजदूर भी काम कर रहे थे. हालांकि वे इस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. मामले पर SECL प्रबंधन के लापरवाही की बात सामने आ रही है. पूरी घटना छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश स्थित कुरजा भूमि गत खदान है.