मालखरौदा। जनपद पंचायत मालखरौदा को शासन की ओर से अनुभाग का दर्जा दिया गया है।अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रजनी भगत से उनके कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई सक्ती की तरफ से सौजन्य मुलाकात कर भारत रत्न भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की छाया चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर लालसाय खुंटे पूर्व विधायक मालखरौदा, आर बंजारे जिलाध्यक्ष सक्ती-बसपा, एवं अरुण महिलांगे विधानसभा अध्यक्ष, तथा जुधराम सोनावाने वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
2022-11-16