मालखरौदा। 14 नवंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी विकासखंड मालखरौदा में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संघरी दौड़, लोटा दौड़, जलेबी दौड़, 100 मीटर दौड़, भला फेक, कबड्डी, खो-खो, पेंटिंग, रंगोली, आदि की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। विजयी प्रतिभागियों को अध्यक्ष एवं प्राचार्य के कर कमलों से टिफिन डिब्बा एवं पेन से सम्मानित किया गया। उक्त दिन अध्ययनरत सभी बच्चों को पूड़ी सब्जी खिलाया गया। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रेरणादाय अनुकरणीय, ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक रहा। जिसमें बच्चों की खुशियां देखने को मिली। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य एस.के बंजारे एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। बाल दिवस के अवसर पर बिरिछराम चंद्रा अध्यक्ष एस एम डी सी, किरारी, शिवलाल,तुला राम चंद्रा, पंचावो राम रात्रे, विशंभर बंजारे, मनहरण नवरंग, चंद्र कुमार, कन्हैयालाल रात्रे, प्रेम लाल चंद्रा, भुरूलाल बंजारे, मानसाय सांडे, संपत रात्रे, सुखुराम, ओमप्रकाश धीरहे, कौशल प्रसाद रात्रे पंच, प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र बंजारे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्राचार्य बंजारे द्वारा बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
2022-11-16